पोलियो अभियान में कम से कम रिप्लेसमेंट हो : डीएम

दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में व्यापक समीक्षा की. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुए रिप्लेसमेंट कम करने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे अभियान प्रभावित होता है. समीक्षा के क्रम में अभियान इंद्रधनुष को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:04 PM

दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में व्यापक समीक्षा की. समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुए रिप्लेसमेंट कम करने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे अभियान प्रभावित होता है. समीक्षा के क्रम में अभियान इंद्रधनुष को सात7 जून से आरंभ करने की बात कहते हुए कहा कि अभियान एएनएम की हड़ताल के कारण प्रभावित तो होगा लेकिन यह समस्या राज्य स्तरीय के क्रम में सिविल सर्जन डॉ यूके चौधरी ने कहा कि अभियान को शुरू करने के लिए तैयारियां कर ली गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था भी किये गये हैं. मालूम हो कि जिले में यह अभियान सात जून से आंगनबाड़ी केंद्रों से शुरू किया जायेगा. बैठक में आइसीडीएस डीपीओ नंद कुमार साह, यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि सहित पीएचसी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version