बिजली विभाग ने वसूला 10.67 करोड़
दरभंगा. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रव्यिूशन कंपनी ने मई माह में इस जिला से 10.67 करोड़ की राजस्व वसूली की है. गत अप्रैल माह की तुलना में यह करीब 3 करोड़ अधिक है. जानकारी के अनुसार नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने मई माह में 6.83 करोड़ की वसूली की है जबकि अप्रैल माह में 4.38 करोड़ […]
दरभंगा. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रव्यिूशन कंपनी ने मई माह में इस जिला से 10.67 करोड़ की राजस्व वसूली की है. गत अप्रैल माह की तुलना में यह करीब 3 करोड़ अधिक है. जानकारी के अनुसार नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने मई माह में 6.83 करोड़ की वसूली की है जबकि अप्रैल माह में 4.38 करोड़ की राजस्व प्राप्ति की थी. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से मई माह में 3.84 करोड़ की वसूली की गयी, जबकि अप्रैल में 3.52 करोड़ की गयी थी.