डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत
हनुमानननगर : प्रखंड के डिलाही पंचायत के पोअरिया गांव स्थित छोटे से डबरा में स्नान के क्रम में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पोअरिया गांव के नीलम पासवान के नौ वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पुल के नीचे डबरा में स्नान कर रहा था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies […]
हनुमानननगर : प्रखंड के डिलाही पंचायत के पोअरिया गांव स्थित छोटे से डबरा में स्नान के क्रम में डूबने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पोअरिया गांव के नीलम पासवान के नौ वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पुल के नीचे डबरा में स्नान कर रहा था.
इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को बाहर निकाला गया. इधर, अपने बच्चे के डूबकर हुई मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. माता पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है.