महंथ ने विधान पार्षद के आरोपों को बताया बेबुनियाद

केवटी . प्रखंड के चर्चित पचाढ़ी स्थान के महंथ रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधान पार्षद मिश्री लाल यादव द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताया है. वहीं मौनी बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि सिलिंग एक्ट की जमीन की जुताई नहीं किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 6:04 PM

केवटी . प्रखंड के चर्चित पचाढ़ी स्थान के महंथ रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधान पार्षद मिश्री लाल यादव द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताया है. वहीं मौनी बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि सिलिंग एक्ट की जमीन की जुताई नहीं किया गया है. गरीबों के बीच स्थान जमीन का परचा वितरण सही रूप से नहीं किया गया है. राजनीतिज्ञों के इशारे पर सिलिंग एक्ट की जमीन का वितरण किया गया है. वहीं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गरीबों के बीच परचा नहीं बांटने की जांच किया जाय. मौनी बाबा ने कहा कि सरकारी नियम आदेशों का हमेशा सम्मान किया है. वहीं दबंग राजनीतिक नेता द्वारा धार्मिक स्थल को हमेशा बेवजह तबाह किया जाता रहा है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन गरीब, असहाय, महादलितों के बीच जांचोपरान्त परचा वितरण करें तो मामला स्वत: समाप्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version