रोजगार सेवकों ने किया तालाबंदी
सिंहवाड़ा . पंचायत सचिव के पद पर समायोजन करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे पीआरएस ने शुक्र वार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी की. अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुए तालाबंदी में शामिल पीआरएस ने एक जुट होकर मांग पर अडिग रहने की बात कही.मौके पर […]
सिंहवाड़ा . पंचायत सचिव के पद पर समायोजन करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे पीआरएस ने शुक्र वार को अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड मनरेगा कार्यालय में तालाबंदी की. अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुए तालाबंदी में शामिल पीआरएस ने एक जुट होकर मांग पर अडिग रहने की बात कही.मौके पर मनोज कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार पीआरएस का दोहन कर रही है .जांच के नाम पर अच्छे काम को भी गलत कह कर शोषण किया जाता है. काम के अनुरूप वेतन नही मिलता है. पीआरएस ईमानदारी से काम करते हैं लेकिन उन्हें बेईमान बना दिया जाता है. लोगों ने सरकार पर कई आरोप लगाया. मौके पर प्रणव कुमार, सोनेलाल कुमार, रजनीश कुमार कर्ण, तारकेश्वर प्रसाद सहित सभी पीआरएस मौजूद थे.