profilePicture

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में की गयी समीक्षा

दरभंगा . विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से की गयी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि, सभी ईआरओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र एवं डीपीआरओ कन्हैया कुमार झा ने हिस्सा लिया. इसमें सात जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 6:04 PM

दरभंगा . विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से की गयी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि, सभी ईआरओ, उपनिर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र एवं डीपीआरओ कन्हैया कुमार झा ने हिस्सा लिया. इसमें सात जून को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले विशेष कैंप की तैयारियों की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि सभी बीएलओ को उस दिन किये जाने वाले कायार्ें को संपादित करने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है. इस अवसर के लिए छपाये गये मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पोस्टर सभी केन्द्रों पर चिपका दिया गया है. राज्य स्तरीय दोहरी प्रविष्टियों के विलोपन के लिये बीएलओ को सूची उपलब्ध करा दिया गया है. आधार संख्या, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल संग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. जिला के पोर्टल पर निर्वाचन के लिए अलग से लिंक दे दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दरभंगा जिला में समाहरणालय, दरभंगा के परिसर में कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. यह सेवा वैसे मतदाताओं के लिए उपलब्ध है, जिर्न्हें पूर्व में मतदाता पहचान पत्र मिल गया है और वे रंगीन स्मार्ट मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं. इस सेवा के लिए कुल तीस रुपये शुल्क देना होगा. विधानसभा चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन के लिये डिस्ट्रक्टि इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान बनाये जाने की भी जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version