कार्रवाई नहीं हुई तो 10 को करेंगे एसएच जाम

दरभ्ंागा . सिंहवाड़ा प्रखंड के टेकटार पंचायत मे मुस्लिम टोले के दर्जनों ग्रामीण ने विद्युत विभाग के ग्रामीण सहायक अभियंता को आवेदन देकर एलटी लाइन कन्डेक्टीव के जीर्णोद्धार और ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर 10 जून को टेकटार चौक पर जाम करने की घोषणा की है. सौंपे आवेदन में मो सकलैन मुश्ताक, राहुल झा, अजय कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 6:04 PM

दरभ्ंागा . सिंहवाड़ा प्रखंड के टेकटार पंचायत मे मुस्लिम टोले के दर्जनों ग्रामीण ने विद्युत विभाग के ग्रामीण सहायक अभियंता को आवेदन देकर एलटी लाइन कन्डेक्टीव के जीर्णोद्धार और ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर 10 जून को टेकटार चौक पर जाम करने की घोषणा की है. सौंपे आवेदन में मो सकलैन मुश्ताक, राहुल झा, अजय कुमार, रब्बानी, मो अलाउद्दीन, जफर आदि ने कहा है कि इसको लेकर पूर्व में भी आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां 300 उपभोक्ता जुड़े हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तार और ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की कार्रवाई चार दिनों में शुरू नहीं हुई तो 10 जून से सभी ग्रामीण एसएच 75 पर टेक्टार चौक को जाम करेंगे. इस आवेदन की प्रति सदर एसडीओ, कमतौल थानाध्यक्ष आदि को भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version