लू की चपेट में बीमार स्थानीय थाना का मुंशी
फोटो:::::::::3परिचय : अस्पताल में इलाजर मंुशी. जाले. आये दिन बेतहाशा गर्मी बढ़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ सुबह 10 बजे से ही सूर्य की तपीस इतनी बढ़ जाती है कि चील कौए भी घने पेड़ों में छाया तलाशते हुए अपने-अपने प्राणों की रक्षा में लगे दिखते हैं़ सड़कें सूनसान हो जाती है़ ऐसे में […]
फोटो:::::::::3परिचय : अस्पताल में इलाजर मंुशी. जाले. आये दिन बेतहाशा गर्मी बढ़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है़ सुबह 10 बजे से ही सूर्य की तपीस इतनी बढ़ जाती है कि चील कौए भी घने पेड़ों में छाया तलाशते हुए अपने-अपने प्राणों की रक्षा में लगे दिखते हैं़ सड़कें सूनसान हो जाती है़ ऐसे में आदमी ही एक ऐसा जीव है जो अपने रोजमर्रा के कायोंर् में लगा दिखता है़ अपने दैनिक कायोंर् के कारण थाना भवन से अंदर-बाहर करने की वजह से स्थानीय थाना में कार्यरत मुंशी अवधेश राम लू की चपेट में आ गये़ बीते शाम से ही उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हो गयी़ तत्पश्चात उन्हें बार-बार उल्टी और दस्त आने लगा़ उनकी गंभीर स्थिति जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष हरिशंकर मिश्र ने उन्हें तत्क्षण इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया़ अस्पताल कर्मियों ने काफी मेहनत-मशक्कत के बाद उनकी स्थिति में सुधार लाया़ अब वे खतरे से बाहर हैं़