कैंपस- सिलेबस के बाहर से पूछा गया प्रश्न

छात्रों ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को दिया आवेदनदरभंगा. स्नातक तृतीय खंड 2014-15 के बीएससी भौतिकी प्रतिष्ठा के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सिलेबस के बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर शनिवार को कुलपति डा. साकेत कुशवाहा व परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव को आवेदन देकर गुहार लगायी है. आवेदन में छात्रों ने कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 7:04 PM

छात्रों ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को दिया आवेदनदरभंगा. स्नातक तृतीय खंड 2014-15 के बीएससी भौतिकी प्रतिष्ठा के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सिलेबस के बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर शनिवार को कुलपति डा. साकेत कुशवाहा व परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव को आवेदन देकर गुहार लगायी है. आवेदन में छात्रों ने कहा है कि बीएससी भौतिकी प्रतिष्ठा के पांचवें पत्र के प्रश्न पत्र में दो प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गये. उनमें ग्रुप बी का चौथा प्रश्न एवं ग्रुप सी का सातवां प्रश्न शामिल है. आवेदन देनेवालों में मारवाड़ी कॉलेज के नेहाल अशरफ, अमरजीत कुमार राय, एमआरएम कॉलेज की वंदना कुमारी, शालू कुमारी, सीएम साइंस कॉलेज के ऋतिक कुमार, रमण कु मार झा, मनहर कुमार, मो. सरफराज आलम, विक्रम कुमार राउत, नीरज कुमार आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version