खादी ग्रामोद्योग भवन में वृक्षारोपण

दरभंगा. रामबाग अवस्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया. शनिवार को आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र झा ने पर्यावरण की सुरक्षा में खादी के अवदान को रेखांकित किया. कहा कि इसके तैयार होने तक मशीन का उपयोग नहीं होता. लिहाजा पर्यावरण पर कोई खतरा इससे नहीं होता. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:04 PM

दरभंगा. रामबाग अवस्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया. शनिवार को आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र झा ने पर्यावरण की सुरक्षा में खादी के अवदान को रेखांकित किया. कहा कि इसके तैयार होने तक मशीन का उपयोग नहीं होता. लिहाजा पर्यावरण पर कोई खतरा इससे नहीं होता. मौके पर पिछले दिनों खादी भवन में केंद्र सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र के आगमन को लेकर उनके प्रति आभार प्रदर्शित किया गया. मौके पर प्रबंधक चंदन कुमार मिश्र ने रमजान के अवसर पर खादी कपड़ों पर भारत सरकार की ओर से दी गयी छूट की जानकारी दी. सभा में विनोद कुमार मिश्र, पंकज कुमार, दीपक कुमार, चंद्रशेखर मिश्र, सुरेश प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version