अधेड़ महिला की लाश बरामद
सदर, दरभंगा. एनएच 57 पर रानीपुर पुल के नीचे शनिवार को सुबह पुलिस ने एक अधेड़ महिला की लाश बरामद की. लाश की पहचान बगल के बुच्चा निवासी राजनारायण सिंह की पुत्री वीणा देवी(48) के रूप में की गयी. वीणा 20 वर्षों से अपने मायके बुच्चा में पिता के घर रह रही थी. पति बहेड़ी […]
सदर, दरभंगा. एनएच 57 पर रानीपुर पुल के नीचे शनिवार को सुबह पुलिस ने एक अधेड़ महिला की लाश बरामद की. लाश की पहचान बगल के बुच्चा निवासी राजनारायण सिंह की पुत्री वीणा देवी(48) के रूप में की गयी. वीणा 20 वर्षों से अपने मायके बुच्चा में पिता के घर रह रही थी. पति बहेड़ी थाना के पीपरा निवासी रामपरीक्षण सिंह ने दहेज प्रताड़ना को लेकर घर से निकाल दिया था. पति-पत्नी के बीच 20 वर्षों से मुकदमा चल रहा था. वीणा अपने पति से परवरिश की मांग कर रही थी. इधर मृतका के पिता के बयान पर थाना में कांड दर्ज कराया गया है. दर्ज कांड में पति व परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपित किया गया है. शनिवार को दिये बयान में कहा गया है कि ससुरालवाले की साजिश से ही मेरी पुत्री की मौत हुई है. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि लाश की अंत्यपरीक्षण करा घरवालों को सौंप दिया गया है. अनुसंधान की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.