कॉमन सर्विस सेंटर ने काम करना शुरू किया
दरभंगा. वोटर आई कार्ड में अशुद्धि, नाम जोड़ना-हटाना और रंगीन वोटर आई कार्ड बनवाने सहित मतदाता सूची से जुड़े अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय में बनाया गया कॉमन सर्विस सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया है. इस सेंटर से पिछले पांच दिनों में 336 आवेदकों की विभिन्न समस्याआंे का निराकरण किया […]
दरभंगा. वोटर आई कार्ड में अशुद्धि, नाम जोड़ना-हटाना और रंगीन वोटर आई कार्ड बनवाने सहित मतदाता सूची से जुड़े अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय में बनाया गया कॉमन सर्विस सेंटर ने काम करना शुरू कर दिया है. इस सेंटर से पिछले पांच दिनों में 336 आवेदकों की विभिन्न समस्याआंे का निराकरण किया गया है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कु मार मिश्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर पर निर्धारित शुल्क देकर लोग इसका लाभ ले सकेंगे. आवेदकों को लिये गये शुल्क की रसीद दी जाती है.