हड़ताल पर है स्वास्थ्य कर्मी

अलीनगर. पिछले एक जून से स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर बहाल कर्मी हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को अलीनगर पीएचसी पर धरना दिया. इसमें कार्य बहिष्कार के कारण सप्ताह भर से स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित होकर चरमरा गयी है. 12 सूत्री मांगों के समर्थन मे कार्य बहिष्कार एवं धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:04 PM

अलीनगर. पिछले एक जून से स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर बहाल कर्मी हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में आशा कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को अलीनगर पीएचसी पर धरना दिया. इसमें कार्य बहिष्कार के कारण सप्ताह भर से स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित होकर चरमरा गयी है. 12 सूत्री मांगों के समर्थन मे कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस बीच संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन ठाकुर धरना स्थल पर पहुंचकर संबोधित करते हुये कहा कि 12 सूत्री सभी मांगे जायज है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व स्वास्थ्य प्रबंधक पवन कुमार राय कर रहे थे. जिसमें लेखापाल संजय कुमार, एएनएम किरण कुमारी, बेबी कुमारी, आशा कार्यकर्ता उषा देवी, नीलम कुमारी, एवं प्रमिला कुमारी सहित अन्य भाग ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version