profilePicture

कैंपस.. वेतन भुगतान शुरू नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

दरभ्ंागा. स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज के 25 शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन भुगतान शुरू नहीं किया गया तो शिक्षकेतर कर्मचारी संघ आंदोलन करेगा. संघ के सचिव पवन कुमार मिश्र ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उच्चतम न्यायालय के वाद संख्या 12591/10 के तहत गठित एसबी सिन्हा आयोग के द्वारा 27 जनवरी, 10 फरवरी एवं दो मार्च 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 9:04 PM

दरभ्ंागा. स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज के 25 शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन भुगतान शुरू नहीं किया गया तो शिक्षकेतर कर्मचारी संघ आंदोलन करेगा. संघ के सचिव पवन कुमार मिश्र ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उच्चतम न्यायालय के वाद संख्या 12591/10 के तहत गठित एसबी सिन्हा आयोग के द्वारा 27 जनवरी, 10 फरवरी एवं दो मार्च 2015 को 25 शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवा को स्वीकार कर लिया गया है. वहीं 5 अप्रैल को एक रसायन शिक्षक की सेवा भी आयोग ने स्वीकार की है. विवि द्वारा शिक्षक का वेतन भुगतान फरवरी 2015 से अद्यतन किया जा रहा है, जबकि शिक्षकेतर कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया जा रहा. इस संबंध में 7 मई को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा को आवेदन दिया गया, जिसपर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. श्री मिश्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी नंबर 12706/09, सीडब्ल्यूजेसी नंबर 12612/09, सीडब्ल्यूजेसी नंबर 18416/09 एवं सीडब्ल्यूजेसी 9485/10 में पारित न्यायादेश में विवि को वेतन भुगतान करने का स्पष्ट आदेश प्राप्त है. लेकिन विवि एक मात्र सीडब्ल्यूजेसी नंबर 9450/10 में पारित न्यायादेश के तहत रसायन शिक्षक के वेतन का भुगतान कर रही है जबकि बांकी तीन न्यायादेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version