डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

हायाघाट. मतदान केंद्र स्तरीय विशेष कैंप को लेकर रविवार को डीएम कुमार रवि मतदान केंद्र संख्या 86, 63 एवं 64 पर पहुंच बीएलओ से आवश्यक पूछ ताछ की़ वहीं एडीएम दिनेश कुमार ने बूथ संख्या 72,81,68,69,39,40,42 एवं 43 पर पहुंच कर मतदान केंद्रों पर चल रहे कायार्े का निरीक्षण किया़ दिन भर बीएलओ के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:04 PM

हायाघाट. मतदान केंद्र स्तरीय विशेष कैंप को लेकर रविवार को डीएम कुमार रवि मतदान केंद्र संख्या 86, 63 एवं 64 पर पहुंच बीएलओ से आवश्यक पूछ ताछ की़ वहीं एडीएम दिनेश कुमार ने बूथ संख्या 72,81,68,69,39,40,42 एवं 43 पर पहुंच कर मतदान केंद्रों पर चल रहे कायार्े का निरीक्षण किया़ दिन भर बीएलओ के द्वारा प्रारूप-6, 7 व 8 भरवाया गया. बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ से मिली रिपोर्ट के आधार पर नाम जोड़ने के के लिए कुल 336 पुरुष एवं 457 महिलाओं ने अपना फॉर्म जमा किया. वहीं नाम हटाने के लिए 295 एवं सुधार के लिए 437 फर्म जमा लिया गया़ बीडीओ प्रेम कुमार ने भी विभिन्न बूथों पर पहंुच बीएलओ व ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली़

Next Article

Exit mobile version