उपमुख्य पार्षद पर पार्षद पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बेनीपुर. बहेड़ा थाना में नप के उप मुख्य पार्षद संतोष झा पर रविवार को पार्षद पति विनोद कुमार धनकार के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. आवेदन में उनपर जातिसूचक अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने भी […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना में नप के उप मुख्य पार्षद संतोष झा पर रविवार को पार्षद पति विनोद कुमार धनकार के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. आवेदन में उनपर जातिसूचक अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर ने भी इसकी पुष्टि की है. कांड संख्या 286/15 है. इस संबंध में पूछने पर उप मुख्य पार्षद संतोष झा ने बताया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उनपर यह मामला दर्ज कराया गया है.