सड़क पर तंबू लगा ग्रामीणों ने किया विरोध

अलीनगर. विधायक अनुशंसित मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य में जरूरत वाली सड़क को छोड़ दूसरे सड़क के निर्माण कार्य को आरंभ करने का गोसवा गांव के लोगों ने रविवार को विरोध करते हुए निर्माणाधीन सड़क पर तंबू लगाकर सुबह आठ बजे से करीब एक बजे दिन तक धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

अलीनगर. विधायक अनुशंसित मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य में जरूरत वाली सड़क को छोड़ दूसरे सड़क के निर्माण कार्य को आरंभ करने का गोसवा गांव के लोगों ने रविवार को विरोध करते हुए निर्माणाधीन सड़क पर तंबू लगाकर सुबह आठ बजे से करीब एक बजे दिन तक धरना पर बैठ गये. धरना पर बैठने वालों का कहना था कि शिलान्यास स्थल मुख्य सड़क गोसवा-हरसिंहपुर से इस सड़क को गांव के पश्चिम तक ले जाकर ही गांव के अंतिम हिस्से तक पहुंचाया जाये. बीच गांव से सड़ को मोड़ने से पुरानी जर्जर सड़क का बड़ा भाग छूट जायेगा जिससे उधर से निकलने वाले लोगों को आने-जाने में समस्या बनी रहेगी. इसका नेतृत्व प्रभु पासवान, विनोद साहु, रति मुखिया, रानी देवी एवं सियाराम चौपाल आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version