रेल महाप्रबंधक आज करेंगे जंकशन का निरीक्षण
तैयारी मेें जुटे रहे रेल अधिकारीदरभंगा. पूर्व मध्य रेल महप्रबंधक एके मित्तल सोमवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण करेंगेे. इसको लेकर जंकशन पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग को अप टू मार्क करने में जुटे हैं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म के अलावा बाहरी परिसर को चकाचक करने में […]
तैयारी मेें जुटे रहे रेल अधिकारीदरभंगा. पूर्व मध्य रेल महप्रबंधक एके मित्तल सोमवार को दरभंगा जंकशन का निरीक्षण करेंगेे. इसको लेकर जंकशन पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. सभी विभाग के अधिकारी अपने विभाग को अप टू मार्क करने में जुटे हैं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म के अलावा बाहरी परिसर को चकाचक करने में इस बदन झुलसाती धूप में कर्मी लगे रहे. वहीं यात्री सुविधा के विभिन्न पहलुओं को दुरुस्त करने में डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव के अतिरिक्त स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल लगे रहे. देर रात तक अधिकारीगण इस काम को पूरा करने में पसीना बहाते दिखे. इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश भी अपनी तैयारी में परेशान नजर आये. बाहर से भेजे गये आरपीएफ जवान को काम समझाते व काम लगाने में व्यस्त दिखे. विभागीय सूत्रों के अनुसार सुबह में सियालदह-जयनगर 13185 गंगासागर एक्सप्रेस से वे जयनगर जायेंगे. वहां का जायजा लेने के बाद वे 11 बजे के पश्चात इंटरसिटी एक्सप्रेस से मधुबनी पहंुचेंगे. निरीक्षण के बाद 12569 गरीब रथ से दरभंगा आयेंगे. यहां का मुआयना करने के बाद सड़क मार्ग से समस्तीपुर चले जायेंगे.