दरभंगाः मदहौली प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व विशनपुर थाना क्षेत्र के हरिचंदा निवासी प्रमोद साह के साथ कुछ लोगों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गंगा सागर मुहल्ले में मारपीट कर 25 हजार रुपये भी लूट लिये. रंगदारों ने जाते-जाते दो लाख रुपये रंगदारी की भी मांग की है. इस संबंध में शिक्षक श्री साह ने लहेरियासराय थाने में अजीत व विनय के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में शिक्षक श्री साह ने बताया है कि गंगासागर मुहल्ले में वह जमीन लेकर घर बना रहे हैं. इस बीच अजीत व विनय ने घर बनाने के लिए दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने शिक्षक के साथ मारपीट व लूटपाट की.