बस की ठोकर से बाइक सवार की मौत

हायाघाट : लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर सुरहाचट्टी के निकट धर्मकांटा के सामने रविवार को करीब पौने दस बजे विपरीत दिशा से आ रहे बस (बीआर 7पी 5132) एवं मोटर साइकिल के आमने-सामने के टक्कर में मोटर साइकिल सवार पतोर (कदमटोल) निवासी राम बहादुर मंडल के पुत्र सूरज मंडल उर्फ दुर्गेश (22वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:24 AM
हायाघाट : लहेरियासराय-बहेड़ी पथ पर सुरहाचट्टी के निकट धर्मकांटा के सामने रविवार को करीब पौने दस बजे विपरीत दिशा से आ रहे बस (बीआर 7पी 5132) एवं मोटर साइकिल के आमने-सामने के टक्कर में मोटर साइकिल सवार पतोर (कदमटोल) निवासी राम बहादुर मंडल के पुत्र सूरज मंडल उर्फ दुर्गेश (22वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया़
घटना की सूचना पर पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार घटना स्थल पर पहुंच गम्भीर रूप से जख्मी सूरज को डीएमसीएच ले गये. जहां इलाज के दौरान सूरज ने दम तोड़ दिया़
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरहाचट्टी धर्मकांटा के निकट सुमित ट्रेवल्स की बस और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक ओर मोटरसाइकिल जहां बस के नीचे बोनट में जा फंसा वहीं मोटरसाइकिल सवार औधे मुंह सड़क पर गिर पड़ा़ जिससे मृतक के मष्तक में गंभीर चोट लगी और वह घटना स्थल पर बेहोश हो गया़
इधर, बस घटना स्थल से करीब 15 मीटर की दूरी तक मोटर साइकिल को घसीटते हुए आगे बढा लेकिन मोटर साइकिल बस के अगले चक्का में जा फंसा़ जिसके कारण बस आगे नहीं बढ सका़ स्थिति के नजाकत को देख चालक बस को छोड़ फरार हो गया़
वहीं बस के सड़क पर तिरछा रहने के कारण तीन घंटे से अधिक समय तक तक सड़क जाम रहा जिसके कारण बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया़ करीब साढे बारह बजे जेसीबी से बस को सड़क पर से हटाने के बाद आवागमन शुरू हुआ़ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटर साइकिल सवार हेलमेट पहन रखा था जो गिरने के बाद भी मृतक के गर्दन में बंधा हुआ था़
मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था़ मृतक के छोटे भाई दीपू कुमार मंडल ने बताया कि मां का दवा लाने के लिए सूरज भईया सुरहाचट्टी गये थ़े परिजनों के मुताबिक सूरज एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था़ पिछले एक सप्ताह से उसका परीक्षा सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा में चल रहा था़ आठ जुलाई को भी सूरज का परीक्षा होने वाला था़ सूरज के पिता राम बहादुर मंडल कोलकाता में काम करते हैं. मृतक की मां मीना देवी का रोते रोते बुरा हाल था़ घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी़
मृतक के घर पर लोगों का तांता लगया हुआ था़ एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद थ़े मुखिया अवनीश कुमान ने कबीर अन्त्येष्ठि योजना के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये नगद दिया़ वहीं बीडीओ प्रेम कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना मद से 20 हजार रुपये देने की घोषण की़ वहीं एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल घटना स्थल पर पहुंच करीब चार घंटे बाद बस को जप्त कर थाना ले आये.

Next Article

Exit mobile version