अगलगी में दूधमुंहा बच्च जला, मां झुलसी

हनुमाननगर, दरभंगा : हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के वसुआरा गांव में रविवार की शाम अगलगी में हजारी सहनी का 15 दिनों का दूधमुंहा बालक जल गया. जबकि उस अबोध को बचाने में मां मंजू देवी बुरी तरह झुलस गयी. इस अगलगी में कुल सात घर जले.ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटा बाद आग पर काबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:25 AM
हनुमाननगर, दरभंगा : हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के वसुआरा गांव में रविवार की शाम अगलगी में हजारी सहनी का 15 दिनों का दूधमुंहा बालक जल गया.
जबकि उस अबोध को बचाने में मां मंजू देवी बुरी तरह झुलस गयी. इस अगलगी में कुल सात घर जले.ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटा बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे हजारी सहनी की पत्नी मंजू अपने नवजात शिशु के लिए दूध गर्म कर रही थी. अचानक चूल्हे से उठी चिनगारी से आग की लपटें तेज हो गयी.
इसी दौरान घर में पड़े बच्चे की याद मां मंजू को तब आयी जब आग की लपटें चारों ओर फैल चुका था. मंजू बच्चे को निकालने के लिए आग की लपट पार कर भीतर घर में घुसी लेकिन तब तक बच्च जल चुका था. ग्रामीणों की मदद से मंजू को किसी तरह घर से बाहर किया गया लेकिन झुलसने से उसकी भी स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
बच्च 15 दिनों का नवजात बताया जाता है. अगलगी में जिन लोगों के घर जले उनमें हजारी सहनी, सियाशरण सहनी, भोला सहनी के दो, अशोक सहनी एवं जीवन सहनी के दो कुल सात घर जले. समाचार लिखे जाने तक अंचल प्रशासन या मोरो ओपी क्षेत्र के कोई पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version