टिकट जिसे भी मिले, जितायें

जाले विस क्षेत्र स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न सिंहवाड़ा : भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी की ताकत देवदुर्लभ कार्यकर्ता ही है. इनके बदौलत ही चुनावी जंग जीता जा सकता है.ऐसे में कार्यकर्ताओं को चाहिए कि चाहे जिस किसी को पार्टी का टिकट मिले, उसे जीताकर भेजें. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:25 AM
जाले विस क्षेत्र स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न
सिंहवाड़ा : भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी की ताकत देवदुर्लभ कार्यकर्ता ही है. इनके बदौलत ही चुनावी जंग जीता जा सकता है.ऐसे में कार्यकर्ताओं को चाहिए कि चाहे जिस किसी को पार्टी का टिकट मिले, उसे जीताकर भेजें.
उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य प्रभात झा ने कही. वे रविवार को बटेश्वरस्थान परिसर सिंघवाड़ा में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सारथी बनकर कार्यकर्ता को मदद करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि विरोध विपक्षी करते है, पार्टी में विरोधाभास होने से दूसरे को फायदा होता है, और बाद में अफसोस होता है. कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार है.
केंद्र सरकार देश के विकास के लिए एक साल में ही बहुत सारे कार्य किये हैं. खासकर प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं के माध्यम से देश के हर गरीबों को जोड़ने का काम किया है.
बिहार में होनेवाली विधानसभा चुनाव में सभी दलों का एक लक्ष्य भाजपा को सत्ता से दूर रखना होगा. ऐसे में उनके मंसूबे को चकनाचूर करने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से ही कमर कसने की जरुरत है.
सम्मेलन का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. पूर्व जिला पार्षद हेमंत झा ने सांसद को मिथिला पेंटिंग भेंट की. सम्मेलन को विधायक संजय सरावगी, गोपालजी ठाकुर, पार्टी के प्रदेश मंत्री मृत्युंजय झा, पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद, जीवेश कुमार, धर्मशीला गुप्ता, अशोक नायक आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार की
उपलिब्धयों एवं राज्य सरकार की नाकामियों जन जन तक पहुंचाने का आहृवान कार्यकर्ताओं से किया. कार्यक्र म के संयोजक डा रंगनाथ ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन विजय चौधरी ने की.

Next Article

Exit mobile version