ट्रेन से खींचकर यात्री को लूटा
सिमरिया स्नान कर लौट रहे थे दंपति तारडीह . सकरी-लोहनारोड के बीच मंडल मिश्र हॉल्ट पर रविवार की देर रात ट्रेन संख्या 52523 सवारी गाड़ी से निर्मली जा रहे गिरिजानंद ठाकुर (65) से उचक्का ने लूटपाट किया तथा मोबाइल व 2500 रुपये नकद ले फरार हो गया.गिरजानंद नेपाल स्थित सप्तरी के रहनेवाले है. श्री ठाकुर […]
सिमरिया स्नान कर लौट रहे थे दंपति तारडीह . सकरी-लोहनारोड के बीच मंडल मिश्र हॉल्ट पर रविवार की देर रात ट्रेन संख्या 52523 सवारी गाड़ी से निर्मली जा रहे गिरिजानंद ठाकुर (65) से उचक्का ने लूटपाट किया तथा मोबाइल व 2500 रुपये नकद ले फरार हो गया.गिरजानंद नेपाल स्थित सप्तरी के रहनेवाले है. श्री ठाकुर के साथ उनकी पत्नी नीलम ठाकुर भी थी. उन्होंने बताया कि ज्योंहि वे सीट से उठ बाथरूम को गये,गेट पर पहले से युवक घात लगाये बैठा था. वहीं नीलम ठाकुर ने बताया कि पति को बाथरूम से वापस नहीं लौटने पर वह बोगी में खोजने लगी, तब तक ट्रेन अगली स्टेशन लोहनारोड पहुंच चुकी थी. पति के बिछड़ने व अनहोनी में रो-रोकर बुरा हाल था. उसने मौजूद स्टेशन कर्मचारी को आपबीती सुनायी. कार्यरत कर्मचारियों ने तत्काल अन्य स्टेशनों तथा हाल्ट इंचार्ज को सूचना दी. जिससे गिरजानंद ठाकुर को हॉल्ट इंचार्ज व स्थानीय लोगों की मदद से पुन: लोहनारोड स्टेशन अगली ट्रेन से भेज दिया. जहां दोनों पति-पत्नी मिले व आपबीती सुनायी. पुन: दोनों पति-पत्नी भाया एनएच 57 से नेपाल को कूच कर गये. इस संबंध में जीआरपी दरभंगा के थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है. शीघ्र ही अगर ऐसी घटना घटी है तो इसकी जांच कर अपराधी को पकड़ा जायेगा