16 को होगा भाजपा को विधानसभा सम्मेलन
अलीनगर . भारतीय जनता पार्टी के मिल्की गांव स्थित मंडल कार्यालय मे पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें आगामी 16 जून को मेट्रोपोलिटन विधा मंदिर महथौर के प्रांगन मे होने वाले अलीनगर विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के भाग लेने को संकल्प लिया गया. […]
अलीनगर . भारतीय जनता पार्टी के मिल्की गांव स्थित मंडल कार्यालय मे पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें आगामी 16 जून को मेट्रोपोलिटन विधा मंदिर महथौर के प्रांगन मे होने वाले अलीनगर विधानसभा सम्मेलन को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के भाग लेने को संकल्प लिया गया. सम्मेलन की सफलता एवं संचालन के लिये एक समिति भी बनायी गयी है. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रघुनाथ झा ने की. जिसे पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी सुफल झा, जिला प्रभारी घनश्याम राय, विधान सभा प्रभारी डा. कामेश्वर झा, विनोद मिश्र, गंगाराम सहनी एवं विन्देश्वर प्रसाद साहू आदि मौजूद थे.