प्वाइंट फेल, रूकी रही रांची एक्सप्रेस

दरभ्ंागा . जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक का प्वाइंट फेल हो जाने के कारण गत रात रांची एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हुआ. करीब आधा घंटा यह ट्रेन रूकी रही. जानकारी के मुताबिक जयनगर से यह ट्रेन समय से दरभंगा जंकशन पहुंच गयी. इसके खुलने का समय हुआ और सिग्नल देने की कोशिश हुई तो प्वाइंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 9:05 PM

दरभ्ंागा . जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक का प्वाइंट फेल हो जाने के कारण गत रात रांची एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित हुआ. करीब आधा घंटा यह ट्रेन रूकी रही. जानकारी के मुताबिक जयनगर से यह ट्रेन समय से दरभंगा जंकशन पहुंच गयी. इसके खुलने का समय हुआ और सिग्नल देने की कोशिश हुई तो प्वाइंट फेल कर गया. आनन-फानन में सिग्नल विभाग के कर्मी इसे ठीक करने के लिए वहां पहुंचे. इसके सही होने में लगभग आधा घंटा लग गया, तब तक यह गाड़ी रूकी रही. सनद रहे कि ननइंटरलॉकिंग कार्य के बाद से प्लेटफॉर्म एक का समस्तीपुर साइड प्वाइंट कई दफे फेल हो चुका है. इसी कारण रक्सौल से दरभंगा पहुंची भूकंप स्पेशल भी करीब घंटा भर रूकी रही थी.

Next Article

Exit mobile version