आज से खुल सकते निजी विद्यालय
पूर्वाहृन 10.30 तक ही कर सकते वर्ग संचालनदरभंगा . गरमी छुट्टी के बाद अब निजी विद्यालय भी स्कूल खोल सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने इस आशय का आदेश निर्गत करते हुए बच्चों की छुट्टी के लिए समय निर्धारित कर दिया है. उन्होंने निजी विद्यालय के संचालक को हरहाल में पूर्वाहृन 10.30 तक […]
पूर्वाहृन 10.30 तक ही कर सकते वर्ग संचालनदरभंगा . गरमी छुट्टी के बाद अब निजी विद्यालय भी स्कूल खोल सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह ने इस आशय का आदेश निर्गत करते हुए बच्चों की छुट्टी के लिए समय निर्धारित कर दिया है. उन्होंने निजी विद्यालय के संचालक को हरहाल में पूर्वाहृन 10.30 तक बच्चों को छुट्टी दे देने का आदेश दिया है. चिलचिलाती धूप को देखते हुए उन्होंने ऐसा निर्देश दिया है. श्री सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में यह निर्देश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन आगामी 13 जून तक बंद रखने का आदेश पहले ही निर्गत किया जा चुका है. इस बीच निजी विद्यालयों को खोलने की अनुमति दे दी है.