सिंहवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सक्रि यता से थम गया. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है.एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सदर एसडीओ गजेंद्र सिंह, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा 7 जून की रात शोभन पहुंच कर मामले की जानकारी ली और सिमरी थानाध्यक्ष दिनेश पासवान को कई निर्देश दिया. अधिकारियों ने गांव में फ्लैग मार्च भी किया. गांव के बुद्धिजीवियांे ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. दस जून को घटना को लेकर शांति समिति की बैठक मुकर्रर की गयी है. इस घटना को लेकर समाचार प्रेषण तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मालूम हो कि सात जून की शाम गांव से एक बारात निकलने वाली थी. इसी को लेकर देवता पूजन के लिए लोग डीजे बजा कर निकले थे. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.दूसरे गुट के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया. इसी बात को लेकर मामला बढ़ गया और दोनों गुटों में मारपीट हो गयी, जिसमें तीन -चार महिलाएं जख्मी हो गयी. सूचना मिलते ही सिमरी थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और विवाद को शांत कराया. साथ ही जख्मियांे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सिमरी के अलावा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. दोनों गुटों के लोगों ने इसे एक संयोग मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि कुछ उपद्रवी युवक के कारण इस तरह की घटना घटी. पूर्व में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है और लोगों को थोड़ा भी भनक रहता तो मामला नहीं होता.
पुलिस की तत्परता व लोगों की सुझबुझ से थमा विवाद
सिंहवाड़ा . सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सक्रि यता से थम गया. हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है.एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सदर एसडीओ गजेंद्र सिंह, एसडीपीओ दिलीप कुमार झा 7 जून की रात शोभन पहुंच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement