टोला सेवक संघ की बैठक
दरभ्ंागा: महादलित टोला सेवक संघ के जिला इकाई की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर राम के गंगासागर मदारपुर स्थित आवास पर हुई बैठक में 10 जून को डीएम के समक्ष आयोजित धरना को सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में जगदीश मांझी, मनोज कुमार […]
दरभ्ंागा: महादलित टोला सेवक संघ के जिला इकाई की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष पवन कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर राम के गंगासागर मदारपुर स्थित आवास पर हुई बैठक में 10 जून को डीएम के समक्ष आयोजित धरना को सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में जगदीश मांझी, मनोज कुमार महतो, अजय साफी विंदे बैठा, गणेश सदा, अनिता कुमारी आदि ने संबोधित किया.