कमतौल ने कुम्हरौली को हराया
कमतौल . अहियारी उत्तरी पंचायत के चनुआटोल पर आयोजित नाइट क्रि केट के पहले सेमीफाइनल मैच में कमतौल ने कुम्हरौली को 26 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. आठ जून रविवार की रात खेले गये मैच में कमतौल टीम के कप्तान प्रिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू किया. निर्धारित […]
कमतौल . अहियारी उत्तरी पंचायत के चनुआटोल पर आयोजित नाइट क्रि केट के पहले सेमीफाइनल मैच में कमतौल ने कुम्हरौली को 26 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. आठ जून रविवार की रात खेले गये मैच में कमतौल टीम के कप्तान प्रिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू किया. निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन बनाये. जीत के लिए 82 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुम्हरौली टीम के खिलाड़ी निर्धारित 12 ओवर की समाप्ति तक सात विकेट गंवाकर 55 रन बनाने में कामयाब हुए. कमतौल की टीम को 26 रन से विजेता घोषित किया गया. मैन ऑफद मैच का पुरस्कार कुम्हरौली के हैदर को दिया गया. अम्पायर चंद्रजीत और राकेश ने बताया की 9 जून के विजेता टीम और कमतौल टीम के बीच 10 जून मंगलवार की रात खिताबी भिड़ंत होगा. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन विधायक ऋ षि मिश्रा करेंगे.