राहुल व सुरेंद्र ने बाजी मारी
दरभ्ंागा. बीसीइसीइ की परीक्षा में राहुल एवं सुरेंद्र ने उत्तीर्णता प्राप्त कर एचएमवी स्टडी सर्किल का नाम रोशन किया है. रसलपुर निवासी किसान बैजनाथ चौधरी का पुत्र राहुल पहले प्रयास मंे ही उत्तीर्णता प्राप्त की है. भविष्य में वह कुशल इंजीनियर बनना चाहता है. राहुल ने बताया कि कोचिंग के अलावा वह आदर्श कुमार से […]
दरभ्ंागा. बीसीइसीइ की परीक्षा में राहुल एवं सुरेंद्र ने उत्तीर्णता प्राप्त कर एचएमवी स्टडी सर्किल का नाम रोशन किया है. रसलपुर निवासी किसान बैजनाथ चौधरी का पुत्र राहुल पहले प्रयास मंे ही उत्तीर्णता प्राप्त की है. भविष्य में वह कुशल इंजीनियर बनना चाहता है. राहुल ने बताया कि कोचिंग के अलावा वह आदर्श कुमार से भौतिकी, एस कुमार से गणित की पढ़ाई की थी.