शिविर में किसानों ने किया हंगामा
अधिक राशि लेने पर आक्रोशित हुए किसान बहादुरपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीज वितरण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया. बीज वितरण शिविर मंे अनुदानित दर से अधिक राशि लेने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. शिविर में चार अलग-अलग बीज विक्रेताओं ने अपना काउंटर लगाया है. नथुनी यादव, शिव […]
अधिक राशि लेने पर आक्रोशित हुए किसान बहादुरपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीज वितरण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया. बीज वितरण शिविर मंे अनुदानित दर से अधिक राशि लेने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. शिविर में चार अलग-अलग बीज विक्रेताओं ने अपना काउंटर लगाया है. नथुनी यादव, शिव कुमार सिंह आदि किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीज वितरण में अधिक राशि ली जा रही है. महावीर राइस मिल के काउंटर पर हाइब्रीड 6 किलो बीज का 1720 रुपया लेना शुरू किया. जबकि सरकारी मूल्य 1770 रुपया 6 किलो बीज का निर्धारित है. महावीरजी राइस बीज विक्रेता के स्टाफ संतोष झा ने कहा कि पदाधिकारियों को जो कमीशन दिया जाता है, वह राशि किसानों को ही दिया जा रहा है. दर कम होने पर सभी किसान महावीर राइस के दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी. इस संबंध में बीएओ चुल्हन राम ने हंगामा होने की बात से इनकार किया है.