कार्यपालक सहायकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

दरभंगा . अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर चल रहे राज्यव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के जिला इकाई से जुड़े सदस्यों ने डीएम के समक्ष धरना दिया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:04 PM

दरभंगा . अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर चल रहे राज्यव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के जिला इकाई से जुड़े सदस्यों ने डीएम के समक्ष धरना दिया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मेहनतकश लोगोंं का श्रम शोषण कर रही है. अनुबंध मानदेय पर कार्यरत कार्यपालक सहायक से अतिरिक्त काम लेकर इसे प्रमाणित भी कर दी है. उन्होंने समान काम समान वेतन की मांग को लागू करने, ठेका प्रथा बंद करने, स्थायी नौकरी देने की मांग को दुहराया. उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर 12 जून को एकजुटता अधिकार मार्च निकाला जायेगा. सभा को महासंघ के संयुक्त सचिव शनिचर पासवान, भाकपा माले के देवेंद्र कुमार, बेएसा संघ के अजय कुमार अनल, विकास कुमार, शशिरंजन आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version