अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

दरभ्ंागा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने देसी अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में कच्चा माल, शराब बनाने का उपकरण तथा तैयार शराब बरामद किया है. वहीं अवैध शराब के दो कारोबारी स्व नथुनी महतो के पुत्र अनिल महतो तथा कैलाश महतो के पुत्र अर्जुन महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:04 PM

दरभ्ंागा. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने देसी अवैध शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में कच्चा माल, शराब बनाने का उपकरण तथा तैयार शराब बरामद किया है. वहीं अवैध शराब के दो कारोबारी स्व नथुनी महतो के पुत्र अनिल महतो तथा कैलाश महतो के पुत्र अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया. दोनों मब्बी ओपी क्षेत्र के गनौली निवासी बताये जाते हैं. एसएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मब्बी ओपी अंतर्गत अवैध देसी शराब का फैक्ट्री चलाया जा रहा है. उन्होंने तुरंत मब्बी ओपी के नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. टीम ने सूचना एकत्र कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसएसपी ने बताया कि काफी मात्रा में कच्चा शराब को नष्ट किया गया. उनका कहना था कि आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया अभियान जारी रहेगा. बरामदगी 1. एक क्विंटल देसी शराब बनाने का कच्चा माल 2. शराब बनाने के दो मशीन 3. पांच प्लास्टिक का जार(कच्चा माल सहित)4. 3.5 लीटर तैयार देसी शराब

Next Article

Exit mobile version