बिजली के लिए तरस रहे टिकापट्टी के लोग

2003 में ही 44 लोगों ने बिजली के लिए किया था आवेदनखंभे गड़े पर नहीं हुआ वायरिंग अलीनगर. प्रखंड के हनुमाननगर पंचायत के टिकापट्टी गांव के लोग वषार्ें से विद्युत आपूर्ति के लिये तरस रहे हैं. ग्रामीणों मंे इसको लेकर भारी आक्रोश है. इसको लेकर तिलाई लाल देव एवं रामबाबू देव के नेतृत्व मे ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:04 PM

2003 में ही 44 लोगों ने बिजली के लिए किया था आवेदनखंभे गड़े पर नहीं हुआ वायरिंग अलीनगर. प्रखंड के हनुमाननगर पंचायत के टिकापट्टी गांव के लोग वषार्ें से विद्युत आपूर्ति के लिये तरस रहे हैं. ग्रामीणों मंे इसको लेकर भारी आक्रोश है. इसको लेकर तिलाई लाल देव एवं रामबाबू देव के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ,एसडीएम तथा विभाग के अधिकारियों को दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2003 में गांव के कुल 44 लोगों ने बिजली के लिए आवेदन के साथ राशि भी जमा करा दी थी. उसके बाद गांव में बिजली के खंभे गाड़े गये. किन्तु न तो उसकी वायरिंग की गयी और न कहीं ट्रांसफॉर्मर ही लगाया गया. विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विभाग तनिक भी गंभीर नहीं है. कई बार विभागीय पदाधिकारियों को इसको लेकर आवेदन दिया गया. अनुरोध किया गया कि बिजली चालू कराया जाये. परंतु आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उल्लेखनीय है कि उक्त गांव से ही 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है, जो अलीनगर फीडर से जुड़ी हुई है. इससे संबंधित पंचायत के गोरखा, हनुमाननगर एवं लीलपुर मंे विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जबकी टिकापट्टी गांव अब भी लालटेन युग में ही जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के अनुसार यदि अविलंब विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version