बिहार विधान परिषद का नामांकन आज से

निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के कक्ष में होगा नामांकन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर दर्ज होगा केसदरभंगा. समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि के कार्यालय कक्ष में ग्यारह जून से अठारह जून तक बिहार विधान परिषद (स्थानीय निकाय) सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन सुबह ग्यारह बजे से अपराह्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 9:04 PM

निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के कक्ष में होगा नामांकन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर दर्ज होगा केसदरभंगा. समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि के कार्यालय कक्ष में ग्यारह जून से अठारह जून तक बिहार विधान परिषद (स्थानीय निकाय) सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन सुबह ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में किया जा सकेगा. इसको लेकर नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधी में प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहन ले जा सकेंगे. नामांकन के दौरान अभ्यर्थी अधिकतम दस समर्थक एवं एक चुनाव अभिकर्त्ता के साथ समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे. नामांकन को लेकर समाहरणालय के ईद गिर्द प्रत्याशियों के समर्थकों के जुटने को लेकर दंडाधिकारियों के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवायेंगे. इसके उल्लंघन की स्थिति में वीडियोग्राफी करा कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विधि व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेवारी सदर अनुमंडलाधिकारी गजेंद्र प्रसाद सिंह और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गयी है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता अनुपालन के बिंदुओं पर भी दोनों अधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि परिषद सदस्य के निर्वाचन को लेकर 7 जुलाई को मतदान होगा.

Next Article

Exit mobile version