पैसे के लेनदेन में दो को मारा चाकू
घटना कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी कीदरभ्ंागा. पैसे के लेनदेन को लेकर बुधवार को दो लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी अवस्था में दोनों को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र में अवस्थित कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी की है. जानकारी के अनुसार कोसी प्रोजेक्ट से सेवानिवृत्त कर्मी बाबूसाहेब पासवान ने […]
घटना कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी कीदरभ्ंागा. पैसे के लेनदेन को लेकर बुधवार को दो लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी अवस्था में दोनों को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. यह घटना सदर थाना क्षेत्र में अवस्थित कोसी प्रोजेक्ट कॉलोनी की है. जानकारी के अनुसार कोसी प्रोजेक्ट से सेवानिवृत्त कर्मी बाबूसाहेब पासवान ने बेटी की शादी के समय अपने सहकर्मी नगीना साह को लगभग चार लाख रुपये दूसरे से दिलवाया था. राशि लौटाने को लेकर पिछले कुछ माह से दोनों के बीच तनातानी चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार को बाबूसाहेब पासवान जब पैसे मांगने के लिए नगीना साह के पास गये तो दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी. इस बीच नगीना साह एवं उसके दोनों पुत्र ने चाकू से बाबूसाहेब पासवान पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस क्रम में बचाने गये 45 वर्षीय कोसी प्रोजेक्ट में कार्यरत कर्मी रामस्वार्थ साह को चाकू लगा और वे भी गंभीर रूप से घायल हो गया.