रसोइया संघ का प्रमंडलीय सम्मेलन 14 को
पटना की रैली को सफल बनाने में जुट संघ सदस्य दरभंगा. एमडीएम रसोइया संघ 28 जून को पटना में होनेवाली रैली व प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रमंडलीय कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय सैदपुर चूनाभट्ठी में हुई. संघ की प्रमंडलीय शाखा अध्यक्ष शिला देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 14 जून को प्रमंडलीय […]
पटना की रैली को सफल बनाने में जुट संघ सदस्य दरभंगा. एमडीएम रसोइया संघ 28 जून को पटना में होनेवाली रैली व प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रमंडलीय कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय सैदपुर चूनाभट्ठी में हुई. संघ की प्रमंडलीय शाखा अध्यक्ष शिला देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 14 जून को प्रमंडलीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सनद रहे आठ जून से ही रसोइया संघ 10 हजार रुपये मानदेय और सेवा स्थायी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. बैठक में समस्तीपुर से मंजू देवी, मीना देवी, उषा देवी, मधुबनी से मालती देवी, अनिता देवी, शत्रुघ्न भंडारी, फूलो देवी, दरभंगा से सुनीतादेवी, गंगा देवी, लालन देवी, सुधा देवी, चंद्र कुमार, अनिल सिंह, सीता देवी, सोहगिया देवी, प्रमिला देवी, किरण देवी सहित अन्य रसोइया शामिल हुये.