शादी करने के लिए सजधज कर ससुराल को निकली दुल्हन

बहेड़ी. दुल्हन चली ससुराल के किस्से कई फिल्मों में दर्शकों देखने को मिले होंगे. लेकिन इस थाना क्षेत्र के कमलपुर कटवासा गांव में सज धज कर दुल्हन 10 जून को शादी के लिए ससुराल निकलने की कोशिश की. लेकिन गंाव के लोगों ने जिस गाड़ी पर दुल्हन सवार थी, उसे क्षतिग्रस्त कर जाने से रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

बहेड़ी. दुल्हन चली ससुराल के किस्से कई फिल्मों में दर्शकों देखने को मिले होंगे. लेकिन इस थाना क्षेत्र के कमलपुर कटवासा गांव में सज धज कर दुल्हन 10 जून को शादी के लिए ससुराल निकलने की कोशिश की. लेकिन गंाव के लोगों ने जिस गाड़ी पर दुल्हन सवार थी, उसे क्षतिग्रस्त कर जाने से रोक दिया. इसको लेकर गांव में विवाद को देखते हुए पुलिस देर रात गांव पहुंच गयी. जहां इसको लेकर उत्पन्न तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को रतजगा करना पड़ा. गुरुवार की सुबह राजद के पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव की उपस्थिति में हुई पंचायती में निर्णय लिया गया कि गांव की लड़की जिससे शादी करे, समाज को कोई आपति नहीं है. लेकिन यह शादी गांव से बाहर किसी मंदिर या अन्य सामुदायिक स्थानों में होना चाहिए. इस मौके पर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद भी दल बल के साथ मौजूद थे. पूर्व विधायक श्री यादव एवं थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द को बहाल रखने के लिए इससे अधिक हमलोग कुछ नहीं कर सकते थे. गांव की लड़की का एक लड़के से आंखे लड़ गयी. जिसका ननिहाल लड़की के पड़ोस में ही था. लड़का बेनीपुर से पुरब जयंतीपुर दाथ गांव का रहने वाला है. उसका ननिहाल इसी गांव में है. लड़की एवं लड़के के ननिहाल के बीच रिश्ता है. फिर भी दोनों परिवार इस प्रेम प्रसंग को देखते हुए शादी के लिए हामी भर दी थी.लेकिन गांव के मुट्ठी भर लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए. जिसके कारण लड़की स्वयं शादी करने के लिए लड़के के गांव निकल पड़ी. पर गांव के लोगों ने उसे रोक दिया. सूत्रों के अनुसार लड़की अभी भी गांव में है. लेकिन वैवाहिक लगन के अंतिम दिन कल पंचों के निर्णय के अनुसार दोनों एक दूजे के हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version