फोटो:::: कमतौल से फारवार्डेड :::::::::::* पुलिस ने इलाज हेतु डीएमसीएच भेजा * तीनों नानपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर के हैं निवासीकमतौल. डीकेबीएम एसएच 75 पर कमतौल कॉलेज के समीप लक्ष्मी ट्रेडर्स के बगल में गुरुवार को अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक सहित भाग निकलने में कामयाब रहा. घटना करीब 3.45 बजे दिन की बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गंभीर अवस्था में तीनों युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के अनुसार तीनों युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी सुरेश राउत के पुत्र अरु ण राउत, लालबाबू राउत के पुत्र अमरेश राउत तथा प्रकाश महतो के पुत्र सत्य नारायण महतो के रूप में हुई. सभी युवक हमउम्र बताये गये हैं. उम्र करीब 20- 21 वर्ष के आसपास बतायी जा रही थी. पुलिस की मानें तो सभी गंभीर रूप से जख्मी थे. जिनमें एक युवक अरु ण की हालत चिंताजनक लग रही थी. तीनों के पैर बुरी तरह कुचल कर टूट गये. शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म के निशान स्पष्ट थे. बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त और पहने गये कपड़े भी कई जगह फट चुके थे. कई जगहों से खून निकल ही रहा था.जानकारी के अनुसार तीनों युवक होंडा शाइन बीआर 30 एच 5626 पर सवार दरभंगा से कमतौल होते बसैठा की ओर से वापस घर हरिनगर जा रहे थे. तभी बसैठा की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हो गये.
ट्रक की चपेट में आये बाइक तीन बाइक सवार, जख्मी
फोटो:::: कमतौल से फारवार्डेड :::::::::::* पुलिस ने इलाज हेतु डीएमसीएच भेजा * तीनों नानपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर के हैं निवासीकमतौल. डीकेबीएम एसएच 75 पर कमतौल कॉलेज के समीप लक्ष्मी ट्रेडर्स के बगल में गुरुवार को अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement