अभिलेखों का संधारण का सिखाया गया गुर

बिरौल. डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने गुरुवार को बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये अभिलेखों के संधारण से संबंधित जानकारी दी. साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को महत्वपूर्ण बिंदुओ से बीएलओ और सुपरवाइजरांे को अवगत कराया. डीसीएलआर श्री कुमार ने बताया कि चुनावी वर्ष के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

बिरौल. डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार ने गुरुवार को बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये अभिलेखों के संधारण से संबंधित जानकारी दी. साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को महत्वपूर्ण बिंदुओ से बीएलओ और सुपरवाइजरांे को अवगत कराया. डीसीएलआर श्री कुमार ने बताया कि चुनावी वर्ष के दौरान विभिन्न टीमों का दौरा होगा. ऐसे में हर तरीके से अपडेट रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान अभिलेखों का संधारण प्रपत्र के साथ करें. नोटिस निर्गत कर तामिला अभिलेखों में अवश्य लगायें. मतदाता सूची से नाम विलोपन पर सावधानी बरतें और कहा गया कि बीएलओ जो मतदाता का नाम जोड़ते है उसका उम्र संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करना वैधानिक त्रुटि है. इसको सुधार करने की जरूरत है. बैठक में बीडीओ, सीओ, बीएलओ आदि मौजूद थे. ़

Next Article

Exit mobile version