आधार कार्ड देने के नाम पर डाकिया मांग रहे रुपया
बिरौल. प्रखंड के लदहो पंचायत के आधा दर्जन लाभुक ने बीडीओ रजत किशोर सिंह से लदहो के डाकिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता महावीर मुखिया, दीपक कुमार, ब्रज किशोर, घुरण साहु,अरविंद मुखिया ने आरोप लगाते हुये कहा कि डाकिया आधार कार्ड देने के नाम पर 10 से 25 रुपये की मांग करते हैं. […]
बिरौल. प्रखंड के लदहो पंचायत के आधा दर्जन लाभुक ने बीडीओ रजत किशोर सिंह से लदहो के डाकिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता महावीर मुखिया, दीपक कुमार, ब्रज किशोर, घुरण साहु,अरविंद मुखिया ने आरोप लगाते हुये कहा कि डाकिया आधार कार्ड देने के नाम पर 10 से 25 रुपये की मांग करते हैं. नहीं दिये जाने पर कहता कि इस आधार कार्ड का लेखा जोखा पोस्ट ऑफिस में नहीं रहता है. इसलिये पैसे नहीं देंगे तो आधार कार्ड को लौटा दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रख्ंाड में शिविर लगाकर लोगांे ने अपना आधार कार्ड बनवाया था. जब यह आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस पर आने लगे तो प्रत्येक लाभुक से मेहनताना के तौर पर नाजायज राशि की मांग की जा रही है. इधर बीडीओ श्री सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पोस्ट ऑफिस की जांच पड़ताल करने की बात कही है. ़