एक सप्ताह में पूरा करें लंबित कार्यों को

दरभंगा. कब्रिस्तान घेराबंदी और मुख्यमंत्री सेतू योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर ने लंबित कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया. वे समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग एक, दो, तीन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:04 PM

दरभंगा. कब्रिस्तान घेराबंदी और मुख्यमंत्री सेतू योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए एसडीसी रवींद्र कुमार दिवाकर ने लंबित कार्यों को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया. वे समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग एक, दो, तीन व चार के कार्यपालक अभियंताओं से लंबित योजनाओं को पूरा नहीं होने की बावत जानकारी ली. आपत्ति और उनकी सफाई सुनकर उन्होंने एक सप्ताह के भीतर इन कार्यों को पूरा करने को कहा. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 19 मई को पूरा की जाने वाली योजना अबतक अधूरी है. इस पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कब्रिस्तान घेराबंदी की समीक्षा के क्रम मंंे बताया गया कि वैसे ही पूर्व की योजनाएं लंबित हैं जहां स्थानीय विवाद है अथवा सीमांकन की समस्या आड़े है. इस पर एसडीसी श्री दिवाकर ने विवाद को स्थानीय लोगों की पहल पर समाप्त कराने और सीमांकन करने के लिए पहल करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो योजनाएं समय पर पूरी नहीं हुई तो भुगतान रोक दिया जायेगा. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version