मतदान केंद्रों का हुआ अनुमोदन
दरभंगा. राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बैठक कर विधान परिषद चुनाव के लिए बनाये गये 18 मतदान केंद्रों की सूची सौंपते हुए उसके अनुमोदन का प्रस्ताव रखा. गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्रों की सूची का अनुमोदन कर दिया. इस क्रम में डीएम […]
दरभंगा. राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बैठक कर विधान परिषद चुनाव के लिए बनाये गये 18 मतदान केंद्रों की सूची सौंपते हुए उसके अनुमोदन का प्रस्ताव रखा. गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्रों की सूची का अनुमोदन कर दिया. इस क्रम में डीएम कुमार रवि ने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. 16 तक उसपर आपत्ति दी जा सकती है. बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को नामांकन की प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के बारे में व्यापक रुप से जानकारी दी गयी. बैठक में बताया गया कि जिले के 18 प्रखंडों में परिषद चुनाव को लेकर मतदान केंद्र बनायें गये है. नगर परिषद बेनीपुर का मतदान कें द्र बेनीपुर प्रखंड मुख्यालय तथा नगर निगम क्षेत्र क ा मतदान केंद्र सदर प्रखंड मुख्यालय होगा. बैठक में एनसीपी के शैलंेद्र मोहन झा, जदयू के सुनील भारती, कांग्रेस के शिवनारायण पासवान, लोजपा के गगन कुमार झा, बसपा के रामकिशोर पांडेय, रालोसपा के राजीव कुमार, सीपीआइ के नारायणजी झा, सीपीएम के अविनाश कुमार ठाकुर सहित राजद और बीजेपी के प्रतिनिधि मौजूद थे.