Advertisement
दोनों गुटों में तनाव व्याप्त, प्रशासन सतर्क
बेनीपुर : बहेड़ा थाना के मौजमपुर एवं बदरबन्ना गांव के दो गुटों के बीच विगत तीन दिनों से जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों गांव के लोगों को तीसरे दिन गुरुवार को भी दहशत ङोलनी पड़ी. स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था को लेकर काफी चौकसी बढ़ा दी है. गांव में दंगारोधी […]
बेनीपुर : बहेड़ा थाना के मौजमपुर एवं बदरबन्ना गांव के दो गुटों के बीच विगत तीन दिनों से जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों गांव के लोगों को तीसरे दिन गुरुवार को भी दहशत ङोलनी पड़ी. स्थानीय प्रशासन ने शांति व्यवस्था को लेकर काफी चौकसी बढ़ा दी है.
गांव में दंगारोधी दस्ता के जवान सहित बिहार पुलिस के जवान मौजमपुर में कैंप कर रही है. दोनों गांव में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. 10 जून की घटना को लेकर दोनों गांव के 29 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत एसडीओ ने नोटिस जारी किया है. वहीं घटना के तीसरे दिन डीएमसीएच से दोनों पक्ष से फर्द बयान आने पर 28 लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदरबन्ना के मो अख्तर के फर्द बयान पर कांड संख्या 291/15 के तहत मौजमपुर के लक्ष्मी महतो, सुरेंद्र महतो, अजय कुमार, संजय कुमार, श्याम महतो, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, घनश्याम महतो, टुनाय महतो, शिव महतो, परशुराम महतो, भगवान महतो, अशर्फी महतो तो वहीं मौजमपुर के सुरेश महतो के बयान पर कांड संख्या 292/15 के तहत मो इनुस, मो हलील, मो अख्तर, मो जहांगीर, मो फकरे, मो अख्तर, मो आलम, मो असलम, मो समीम, मो ताकीर, मो नहीरा, मो सब्बीर, मो सेराज, मो समसाद, मो समीउल्लाह सभी बदरबन निवासी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इसके अलावा 10 जून को बदरबन्ना के लोगों द्वारा मौजमपुर में लूटपाट, गाली गलौज, अभद्र व्यवहार आदि का आरोप लगतो हुए सुरेश महतो ने 25 नामजद एवं एक सौ अज्ञात पर भी मामला दर्ज कराने की आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
ज्ञात हो कि विगत नौ जून को आम तोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हुये थे. घटना के बाद दोनों पक्षों ने पंचायत से मामला को सुलझा लने की बात कह मामला दर्ज नहीं कराया. इसी बीच बदरबन्ना के ग्रामीणों ने मौजमपुर पर दूसरे दिन उत्पात मचाने लगे.
सूचना पर थानाध्यक्ष से लेकर एसएसपी तक मौजमपुर पहुंच दोनों गांव के बीच आपसी सौहार्द स्थापित करने की कोशिश की. शांति समिति का गठन किया, कई दौड़ की बैठक हुई पर दोनों पक्षों को गले मिलाने में कामयाबी नहीं मिली. आज भी दोनों गांव के लोग अपने-अपने सीमा तक ही सिमटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement