एसएफसी का धान डकार गये मिलर

दरभंगा : किसानों से खरीदे गये धान को डकार जाने वाले आठ राइस मिलरों पर बकाया राशि वसूली को लेकर नीलाम पत्रवाद दायर किया गया है.साथ ही विभिन्न प्रखंडों के धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर सेवा से मुक्त करने की कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि इन क्र य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:53 AM
दरभंगा : किसानों से खरीदे गये धान को डकार जाने वाले आठ राइस मिलरों पर बकाया राशि वसूली को लेकर नीलाम पत्रवाद दायर किया गया है.साथ ही विभिन्न प्रखंडों के धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित कर सेवा से मुक्त करने की कार्रवाई की गयी है.
मालूम हो कि इन क्र य कें द्र प्रभारियों ने 2011-12 में क्रय किये गये धान को मिलरों के पास नहीं भेजा था. उनपर करीब 3586.79 क्विंटल धान गबन करने का आरोप है. इसके अतिरिक्त वर्ष 2011-12 व 2012-13 में कुल 19 राइस मिलरों पर एसएफसी के करोड़ों रुपये के धान अथवा चावल गबर कर लेने का आरोप है.
एक हो चुका है गिरफ्तार
धान गबन के आरोप में निलंबित किये गये मनीगाछी प्रखंड के एसएफसी धान क्रय केंद्र प्रभारी नथुनी झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन शेष आठ क्रय केंद्र प्रभारी फरार चल रहे हैं.
ये हैं दागी क्रय केंद्र प्रभारी
धान खरीद मामले में 2011-12 के दौरान जिले के नौ प्रखंडों के क्रय केंद्र प्रभारियों ने 3586.79 क्विंटल धान का गबन कर लिया. इन सबों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन सबों के खिलाफ विभागीय प्रक्रिया के तहत डीएम ने प्रपत्र गठित कर सेवा से हटाने की अनुशंसा की है. इनके नाम हैं.
रामचंद्र मांझी-कि रतपुर- 49.80 क्विंटल, शशिभूषण झा-बेनीपुर-325.58 क्विंटल, सुखचंद्र झा अलीनगर-376.82 क्विंटल, सुरेंद्र पंडित-बहेड़ी-975.24 क्विंटल, सुधीर पंडित-जाले-276.81 क्विंटल, नथूनी झा-मनीगाछी,-313.78 क्विंटल, देवेंद्र लाल दास-तारडीह-313.78 क्विंटल, बेचू अंसारी-सिंहवाड़ा -595.07 क्विंटल, श्यामा नंद झा-बहादुरपुर-359.91 क्विंटल.
ये है नीलाम पत्रवाद से जुड़ी राइस मिल
एसएफसी के जिला प्रबंधक ने वर्ष 2012-13 में 8 मिलरों के द्वारा धान अधिप्राप्ति के बाद कुटाई के लिये दिये गये धान का गबन करनेवालों पर नीलाम पत्रवाद करने की अनुशंसा की थी. इस पर संबंधित नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी दिनेश कुमार ने इन मिलरों पर नीलाम पत्रवाद दायर किया है. इस सूची में जो नाम शामिल है.
क्रम राइस मिल का नाम राशि
1. जगदंबा फूड सेंटर सुरहाचट्टी 131796393.06 रुपये
2. आनंद इंडस्ट्रीज दोनार 13691601.51 रुपये
3. यू. के. इंडस्ट्रीज पंडासराय 8927477.79 रुपये
4. गोपाल इंडस्ट्रीज पंडासराय 9057579.67 रुपये
5. सत्यम राइस मिल खैरा 67535543.96 रुपये
6. दुर्गा एग्रोनोमि प्रा. लि. दोनार 5765337.02 रुपये
7. मां भवानी राइस मिल बेनीपुर 14395755.00 रुपये
8. गणोश फूड प्रोसेसिंग दोनार 26741677.53 रुपये

Next Article

Exit mobile version