उपमुख्य पार्षद ने सफाई पर जताया असंतोष
बेनीपुर. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद संतोष झा ने परिषद के सभी वार्डों में साफ-सफाई की दयनीय स्थिति पर खेद प्रकट करते हुए इसमें सुधार लाने तथा संबंधित एनजीओ के भुगतान पर रोक लगाने की मांग कार्यपालक अधिकारी से किया है. दिये पत्र में उपमुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि स्थानीय लोगों के […]
बेनीपुर. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद संतोष झा ने परिषद के सभी वार्डों में साफ-सफाई की दयनीय स्थिति पर खेद प्रकट करते हुए इसमें सुधार लाने तथा संबंधित एनजीओ के भुगतान पर रोक लगाने की मांग कार्यपालक अधिकारी से किया है. दिये पत्र में उपमुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि स्थानीय लोगों के शिकायत पर सभी वार्डों का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसी भी वार्ड में नियमित सफाई नहीं किया जा रहा है. जगह-जगह कूड़ा कचरे का ढेर लगा हुआ है. जिसमें लोगों में आक्रोश दिख रहा है. जबकि सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों का वारा-न्यारा हो रहा है. इससे प्रतीत होता है कि सफाई के नाम पर एनजीओ द्वारा सरकारी राशि का लूट किया जा रहा है. कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच कर एनजीओ पर कार्रवाई की जायेगी.