ट्रासफॉर्मर जलने से उपभोक्ता परेशान
मनीगाछी. मनीगाछी पुरानी बाजार के ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से खराब हो जाने के कारण विगत दो दिनों से इससे जुड़े उपभोक्ता अंधकार में हैं. उमसभरी गर्मी मंे पंखा के बिना जीने को मजबूर हैं. यद्यपि मौसम के बदले मिजाज एवं पुरबा हवा चलने का थोड़ी राहत है. जेई रोहित राज ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर […]
मनीगाछी. मनीगाछी पुरानी बाजार के ट्रांसफॉर्मर पर ठनका गिरने से खराब हो जाने के कारण विगत दो दिनों से इससे जुड़े उपभोक्ता अंधकार में हैं. उमसभरी गर्मी मंे पंखा के बिना जीने को मजबूर हैं. यद्यपि मौसम के बदले मिजाज एवं पुरबा हवा चलने का थोड़ी राहत है. जेई रोहित राज ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने का प्रयास किया गया.सफलता नही मिली.