लोगों में दिखा सीएम क ी झलक पाने का उतावलापन
छत के मुंडेर से महिलायें ले रही थी नजाराफोटो. 5परिचय. विधायक आवास के समीप छत पर खड़ी महिलायेंदरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों में उतावलापन शुक्रवार को साफ नजर आया. उनके आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. इस […]
छत के मुंडेर से महिलायें ले रही थी नजाराफोटो. 5परिचय. विधायक आवास के समीप छत पर खड़ी महिलायेंदरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने के लिए लोगों में उतावलापन शुक्रवार को साफ नजर आया. उनके आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. इस भीड़ को वहां से सुरक्षा के नजरिये से हटाने में प्रशासन को काफी पसीना बहाना पड़ा. जब श्री कुमार की कार वहां पहुंची तो सामने की पूरी सड़क लोगों से पट गयी. उनकी झलक पाने के लिए महिलाओं में विशेष उतावलापन नजर आया. अपने-अपने घरों की छत पर वे खड़ी दिखी. मंदिर की छत पर भी लोग चढ़ गये थे. नहीं दिखे भाजपाईदरभंगा. मुख्यमंत्री के भाजपा विधायक के घर वैवाहिक उत्सव में सम्मिलित होने के दौरान बड़ी संख्या में राजद-जदयू के नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे, लेकिन भाजपा कार्यकर्त्ता नजर नहीं आये. मुख्यरूप से दो ही ऐसे चेहरे दिखे जो भाजपा के कार्यक्रम में भी नजर आते रहे हैं. इन दोनों को विधायक श्री गामी खेमे का बताया जाता है. इसलिए इन दोनों को इसमें गिनना सही नहीं माना जा रहा. इनके अलावा एक भी भाजपाई इस अवसर पर नहीं दिखे.