कैंपस…. महाविद्यालय को अंगीभूत करने की मांग
दरभंगा . लनामिवि से संबद्ध महात्मा गांधी महाविद्यालय को अंगीभूत का दर्जा देने की मांग की जा रही है. इसे लेकर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष 6-7 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. इसे यूजीसी से धारा 2-एफ एवं 12वीं के […]
दरभंगा . लनामिवि से संबद्ध महात्मा गांधी महाविद्यालय को अंगीभूत का दर्जा देने की मांग की जा रही है. इसे लेकर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष 6-7 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. इसे यूजीसी से धारा 2-एफ एवं 12वीं के तहत निबंधन प्राप्त है. चतुर्थ चरण में अंगीभूत होने वाले महाविद्यालयों की सूची में महाविद्यालय का नाम शामिल था, किंतु सभी दृष्टियों से वरीय होने के बाद भी इसे अंगीभूत होने से वंचित रखा गया.