कैंपस…. परीक्षा से वंचित छात्रों ने प्रोवीसी से की गुहार

दरभ्ंागा. स्नातक तृतीय खंड की गुरुवार को आयोजित सामान्य अध्ययन पत्र की परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन से गुहार लगायी. छात्रों का कहना था कि उनसे उचित शुल्क लेकर पुन: परीक्षा देने का मौका दिया जाय. प्रतिकुलपति ने छात्रों को इस विषय पर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता का आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 9:04 PM

दरभ्ंागा. स्नातक तृतीय खंड की गुरुवार को आयोजित सामान्य अध्ययन पत्र की परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन से गुहार लगायी. छात्रों का कहना था कि उनसे उचित शुल्क लेकर पुन: परीक्षा देने का मौका दिया जाय. प्रतिकुलपति ने छात्रों को इस विषय पर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता का आश्वासन दिया. छात्रों में शंकर कुमार, नवीन कुमार, आरती कुमारी, संचित कुमार, कन्हाई कुमार दास, आशीष कुमार सिंह, चंद्रकिशोर, विजय कुमार यादव, ललिता कुमारी, आयशा नाज, प्रियंका कुमारी, रूपा कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल थे. वहीं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष विद्याभूषण राय ने इस विषय पर शनिवार को विवि में शांतिपूर्ण धरना की बात कही है. इधर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात होने वाली परीक्षा परिषद की बैठक में इस मसले पर चर्चा होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version